हमारा परिचय
इस समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के परिवारों में सामुहिक रूप से शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक विकास को बल देना है साथ ही साथ बिषम परिस्थितियों में अपनों के लिए यथासंभव मददगार बनना है। जब समाज को इन चारों बिंदुओं के पटल पर रखकर विश्लेषण करते हैं तो आजादी के अमृत काल में भी हमारी आकांक्षाएं दूसरे पर ही टिकी हुई नजर आती है। हम किसी भी रूप में समृद्ध नजर नहीं आते हैं। समाज में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिये समाज को शैक्षणिक स्तर से काफी मजबूत करना होगा जिसे समिति अपने मूल उद्देश्य में प्राथमिकता के आधार पर सर्वोच्च स्थान पर रखा है। जब हमारे बच्चे शैक्षणिक स्तर पर मजबूत हो जायेंगे तो आर्थिक विषमताओं के साथ साथ सामाजिक एवं राजनैतिक भागीदारी भी सुनिश्चित होने में समय नहीं लगेगा। समिति का उद्देश्य समाज के प्रत्येक घरों में आर्थिक संकट और बधाएं दूर कैसे हो यह यक्ष प्रश्न है Read More...
हमारा उद्देश्य
समाजिक एकजुटता के बिना कोई भी बड़ा क्रांतिकारी बदलाव समाज में नहीं लायी जा सकती है | समिति का सृजन खासकर कुशवाहा समाज के बच्चों में शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक तथा राजनैतिक स्तर पर समृद्धि लाना है। जबतक आर्थिक रूप से कुशवाहा परिवार सशक्त नहीं होगा तब तक आप स्वयं न परिवार को मदद कर सकते हैं न समाज को, इसलिए समाज के परिवारों में आर्थिक सम्पन्नता लाने में शिक्षा रूपी कैरियर मील का पत्थर साबित होगा, इसलिए समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने की प्रतिबद्धता को समिति द्वारा बल देने के वास्ते नवादा शहर में समाज के सहयोग से लगभग 200 प्रतियोगी छात्रों के लिए आवासीय रूप में एक कुशवाहा छात्रावास निर्माण की कार्य योजना बनाई गई Read More...
हमारा उपलब्धि
कुशवाहा सेवा समिति की उपलब्धि पर चर्चा करना हीं सिर्फ आवश्यक नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह भी है कि समिति अपने सीमित काल में समाज के अवधारणाओं पर कितना खरा उतरा है यह भी लोगों को जानना बेहद जरूरी है। समिति ने अपने विधिवत् स्थापना के पूर्व नवादा शहर के मोक्ष धाम बिहारी घाट से पश्चिम स्थित मिर्जापुर मोहल्ला में कुशवाहा भवन में अवगुणों को नाश कर आपसी मतभेद को होलिका दहन में भस्म कर होली का आयोजन 2019 से प्रारम्भ किया और धीरे धीरे कारवां बनता गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों के निवासी जो मिर्जापुर में आवासित हैं , विशेषकर उनका योगदान अतुलनीय है। Read More...
हमसे जुड़ें
केएसएस नवादा परिवार निरंतर बड़ा होते जा रही है या अधिक बड़ा होने के लिए लगातार प्रयास भी कर रही है। अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें क्लिक करें
आपके विचार
आपकी प्रशंसा या आपके सिकायतें हमारे प्रेरणा श्रोत हैं आपके विहारों का स्वागत है कुछ कहने के लिए क्लिक करें