मिशन तीसरी ढलाई फतह
श्री मुंद्रिका प्रसाद जी की जय हो 🙏🙏🙏
जब आंखों में अरमान लिया
मंजिल को अपना मान लिया।
फिर मुश्किल क्या आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।।
Kss के सौजन्य से नवादा की धरती पर नवादा नेनोरा रोड के मौर्या नगर में निर्माणाधीन शिक्षा के मंदिर रुपी कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण कार्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु जिले नवादा पूर्वी प्रखंड के पदाधिकारी महोदय के नेतृत्व में बीते कल रविवार को धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप सोनुबिगहा ग्राम निवासी समाजसेवी सह कांट्रेक्टर श्री मुंद्रिका प्रसाद जी पिता - श्री रामजी महतो जी द्वारा नवादा की धरती पर निर्माणाधीन कुशवाहा कैरियर फैक्ट्री निर्माण कार्य हेतु बड़ा दिल दिखाते हुए कुल 20 हजार + 11 हजार= कुल 31 इकतीस हजार रुपए समाज को आर्थिक राशि समर्पित कर आर्थिक मददगार सह दानवीर बने |
धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान के अन्तर्गत kss के सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई ताकि kss परिवार को और व्यापक बनायी जाए, इसी कड़ी में हसनपुरा, कादिरगंज निवासी वर्तमान देश की राजधानी दिल्ली में आवासित शिक्षाविद श्री सुख सागर प्रसाद जी द्वारा सक्रिय सदस्य के रूप में वार्षिक सदस्यता राशि 1000 एक हजार रुपए समर्पित कर वार्षिक सदस्य बने |
अभियान के अन्तर्गत इनके अलावे दर्जनों समाज के सदस्यों से कनेक्टिविटी स्थापित करते हुए kss के मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए मुहिम में शामिल होने के लिए तन मन और धन से समर्पित होकर शैक्षणिक व समाजिक क्रांति लाने में अपने समाजिक जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए अनुरोध किया गया, सभी ने मिशन की सराहना करते हुए शीघ्र समिति से जुड़ने के लिए आस्वस्त किये|
समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से समाजिक सोच की तत्परता रखने वाले व आर्थिक मददगार बनने वाले दानवीर श्री मुंद्रिका प्रसाद जी एवं वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने वाले शिक्षाविद श्री सुख सागर जी आप दोनों महानुभावों को सपरिवार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं|
साथ ही साथ धनोपार्जन अभियान को बल प्रदान करने वाले दोनों संरक्षक महोदय डा भोला सर एवं डा राजेन्द्र सर , कोषाध्यक्ष महोदय श्री इन्द्रपाल जानसन सर ,नवादा पूर्वी के अध्यक्ष श्री यदुनंदन प्रसाद जी व नवादा पूर्वी के कोषाध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद जी आपसबो को भी समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद | महामंत्री महोदय राजेश बाबु को भी बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मिशन तीसरी ढलाई फतह करने के लिए ठोस रणनीति के साथ काम के लिए सक्रियता बढ़ाते हुए कार्डिनेटर व निर्देशक की भूमिका बखूबी निर्वहन कर रहे हैं|
निर्माणाधीन कैरियर फैक्ट्री अर्थात कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण कार्य की तीसरी ढलाई फतह कर आंशिक रूप से कुशवाहा छात्रावास को 2025 में चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निश्चित रूप से यदि समाज के सदस्यों के द्वारा निरंतर शिक्षा के मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक मददगार राशि का बहाव बनी रही तो 5 करोड़ बजटीय कुशवाहा छात्रावास नवादा का आंशिक रूप से शुभारंभ 2025 होकर रहेगा| जब ये शिक्षा के मंदिर से शिक्षा की रोशनी समाज के घरों में पहुंचने लगेगा तव इसकी महत्ता को लोग आंखों से देखकर और कानों से सुनकर गर्व महसूस करेंगे|
ये कुशवाहा छात्रावास खासकर वैसे प्रतिभागियों के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है पर मेघावी है,उनको कंपटीशन के आधार पर सलेक्ट करने की योजना बनाई जाएगी| हमसब आर्थिक सम्पन्नता वाले व मध्यम वर्गीय परिवार अपने अपने बच्चों को नवादा जैसे शहरों व बड़े शहरों में पढ़ाने में सामर्थ्य रखते हैं पर जो बच्चे मेघावी है पर आर्थिक अभाव में नवादा जैसे शहरों में रहकर भी पढ़ने से लाचार है, सचमुच यदि समाज में समाजिक व शैक्षणिक क्रांति लाना है तो समाज के निचले स्तर के परिवारों के लिए भी सोचना होगा और शिक्षा रूपी कैरियर फैक्ट्री के रूप में निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के स्तर को ऊंचा करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा|
आईए हम-सब मिलकर निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण कार्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने हेतु धनोपार्जन सह कनेक्टिविटी स्थापित महाअभियान के तीसरे चरण में दिसम्बर 24 तक तीसरी ढलाई को फतह करने के लिए तन मन और धन से समर्पित होकर जुट जाएं और अपने अपने कनेक्टिविटी से यथासंभव आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवारों से आर्थिक मददगार राशि के लिए कनेक्टिविटी स्थापित करते हुए मिशन को साकार करने में अपना समाजिक दायित्वों की भागीदारी निर्वहन करें|
हमसब स्वयं आगे बढ़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करें इससे बढ़कर समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं हमसबो की भी यह नैतिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि समाज को हम भी कुछ अच्छा दें। समाज के लिए कुछ शारीरिक या आर्थिक अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी मदद कर सकते हैं वो करनी चाहिए।
""""उठो, जागो और तबतक रूको मत! जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए """
kss द्वारा समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने की मिशन आने वाले समय में समाज के हरेक क्षेत्रों शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक क्रान्ति को स्थायी रुप से मजबूती प्रदान करते हुए नया इतिहास लिखेगा | हमलोग वहीं कर रहे हैं जो समाज की चाहत है,बस समझने की जरूरत है|
समाज के आप सभी सदस्यों से निवेदन करता हूं कि kss के ऐतिहासिक मिशन समाज के भावी पीढ़ियों के लिए समर्पित निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास नवादा निर्माण हेतु यथासंभव तन मन और धन से मददगार बने |
Bank details of KSS...
Kushwaha sewa samiti nawada
ACC No- 38731041014
IFSC CODE- sbin0012597
""" हमसब होंगे कामयाब एक दिन"""
KSS की जय हो.........🙏🙏🙏🙏🙏🙏